
खूबसूरती बढ़ाने का नया तरीका फेस योगा
Zee News
फेस योगा के तमाम फायदे है अगर एक्स्पर्ट्स की माने तो इससे स्किन का ब्लड प्रेशर ठीक रहता है और साथ ही स्किन में पिंप्लस और मुंहासे भी नहीं होते और स्किन के पोर्ज भी खुलते है.
नई दिल्ली: योगासन आज के दौर में तेजी से हर वर्ग में ट्रेंड कर रहा है, खुद को चुस्त और फिट रखने के लिए योग के तमाम आसन लोग करते है, लेकिन शरीर फिट रखने के साथ-साथ चेहरे की चर्बी कम करने और शार्प फेशियल कट के लिए भी अलग-अलग डाइट और फूड प्लान का लोग सहारा लेते है फेस योगा की खासियत और इसे करने के तरीकेMore Related News