खुश हूं कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद मेरी पहली विदेश यात्राा बांग्लादेश की हो रही है : पीएम मोदी
NDTV India
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी यात्रा प्रधानमंत्री शेख हसीना के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत बांग्लादेश की उल्लेखनीय आर्थिक और विकासात्मक प्रगति के लिए न केवल उनकी सराहना करने का अवसर होगी, बल्कि इन उपलब्धियों के लिए भारत के सहयोग के लिए भी प्रतिबद्ध होगी.’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान अपने समकक्ष शेख हसीना के साथ विभिन्न मुद्दों पर ‘गहन चर्चा' करेंगे. साथ ही उन्होंने इस बात पर खुशी जताई की पिछले साल कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा ऐसे पड़ोसी मित्र देश की हो रही है, जिसके साथ भारत के गहरे संबंध हैं. मोदी ने कहा कि वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर 26-27 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने का इंतजार कर रहे हैं. बांग्लादेश रवाना होने से पहले जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद किसी ऐसे पड़ोसी मित्र देश की यह मेरी पहली विदेश यात्रा है, जिसके साथ भारत के सांस्कृतिक, भाषाई और दोनों देशों के लोगों के बीच आपस में गहरे संबंध हैं.''More Related News