
खुशखबरी! SBI ने सस्ता किया लोन! बेस रेट में 0.05 परसेंट की कटौती, होम लोन, ऑटो की EMI होगी कम
Zee News
इससे पहले अप्रैल में SBI ने होम लोन की दरों में कटौती करते हुए 6.70 परसेंट कर दिया था. साथ ही महिला ग्राहकों को 0.05 परसेंट की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया था
नई दिल्ली: SBI Loan Rate: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ब्याज दरों में कटौती करके लोन सस्ता कर दिया है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत को देखते हुए SBI ने बेस रेट में 5 बेसिस प्वाइंट या 0.05 परसेंट की कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद SBI का बेस रेट 7.45 परसेंट हो गया है. नई दरें 15 सितंबर यानी आज से ही लागू हो चुकी हैं.
इसके अलावा SBI ने अपना प्राइम लेंडिंग रेट भी 5bps घटाकर 12.20 परसेंट कर दिया है. पिछले हफ्ते Kotak Mahindra Bank ने भी होम लोन की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर के इसे 6.5 परसेंट कर दिया था, जो कि बैंकिंग इंडस्ट्री की सबसे कम दरों में से एक है.
More Related News