![खुशखबरी! विदेशी मुद्रा भंडार 1.444 अरब डॉलर बढ़कर 589.465 अरब डॉलर हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/5ebb1b65070779d90e8538e0490c34da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
खुशखबरी! विदेशी मुद्रा भंडार 1.444 अरब डॉलर बढ़कर 589.465 अरब डॉलर हुआ
ABP News
रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.913 अरब डालर बढ़कर 588.02 अरब था. 29 जनवरी 2021 को 590.185 अरब डालर पर यह सर्वकालिक ऊंचाई पर था.
मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात मई, 2021 को समाप्त सप्ताह में 1.444 अरब डालर बढ़कर 589.465 अरब डालर हो गया. रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.913 अरब डालर बढ़कर 588.02 अरब था. 29 जनवरी 2021 को 590.185 अरब डालर पर यह सर्वकालिक ऊंचाई पर था. गत सात मई 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से हुई. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां सप्ताह के दौरान 43.4 करोड़ डालर बढ़कर 546.493 अरब डालर पर पहुंच गईं.More Related News