खुशखबरी! पन्ना जिला में मजदूरों को मिला 8.22 कैरेट का हीरा, 40 लाख रूपए तक किमत होने का अंदाजा
ABP News
पन्ना जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस को बताया कि रतनलाल प्रजापति और उनके सथियों ने जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर दी गई जमीन से खुदाई के दौरान 8.22 कैरेट का हीरा निकाला.
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर और उसके तीन साथियों को एक खदान में 8.22 कैरेट का हीरा मिला है. स्थानीय विशेषज्ञों ने बताया कि हीरे की कीमत करीब 40 लाख रुपए तक हो सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे कच्चे हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद शेष राशि संबंधित मजदूरों को दी जाती है. पन्ना जिला कलेक्टर (District Magistrate) संजय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस को बताया कि रतनलाल प्रजापति और उनके सथियों ने जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर दी गई जमीन से खुदाई के दौरान 8.22 कैरेट का हीरा निकाला और उसे कार्यालय में जमा करा दिया है. उन्होंने कहा कि इस हीरे को अन्य हीरों के साथ 21 सितंबर को नीलामी के लिए रखा जाएगा.More Related News