
खुशखबरी: दिल्ली में अब रात को भी दे सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट, जानें कब से शुरू होगी सुविधा
ABP News
दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग टेस्ट में वेटिंग में कमी लाने के लिए रविवार को भी टेस्ट की व्यवस्था की शुरुआत की थी. वहीं अब सरकार रात में ड्राइविंग टेस्ट लेने की व्यवस्था लेकर आ रही है.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली सरकार ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए रात दस बजे तक टेस्ट लेने की प्लानिंग कर रही है. दिल्ली में लगातार बढ़ रही टेस्टिंग की डिमांड को देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है. आने वाले दिनों में सभी ऑटोमेटेड ट्रैक पर रात में भी टेस्ट होंगे. इसके लिए सभी जोनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के ट्रैक पर हाई कैपेसिटी वाली लाइट्स लगाई जाएंगी. ट्रैक पर रात में होगी दिन जैसी रोशनीइन ड्राइविंग टेस्ट के ट्रैक पर लाइटिंग इस तरह से होगी कि ट्रैक पर दिन की तरह रौशनी होगी. इन ट्रैक्स पर दिवाली से पहले लाइटिंग का काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल ड्राइविंग टेस्ट के लिए ऐप्लीकेंट्स की लंबी वेटिंग है. अब दिल्ली में एप्लीकेंट रात को भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे.More Related News