खुशखबरी! अब सिर्फ 634 रुपये में घर पर डिलीवर होगा LPG सिलेंडर, जानें कैसे
Zee News
LPG गैस सिलेंडर अब आप मात्र 634 रुपये देकर घर मंगवा सकते हैं. जी हां, ये सिलेंडर न सिर्फ आपके वर्तमान गैस सिलेंडर से हल्का होगा बल्कि सिलेंडर में कितनी गैस बाकी है ये भी आपको बताएगा.
नई दिल्ली: अगर आप भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो ये खबर पढ़कर आप खुश हो जाएंगे. क्योंकि अब आपको मात्र 633.50 रुपये देकर ही सिलेंडर मिल जाएगा. जी हां! ये सच है. हालांकि अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 4 अक्टूबर के बाद न तो एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है और न ही महंगा. लेकिन फिर भी आप 633.50 रुपये एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे...
दरअसल, हम बात कर रहे हैं उस सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है. वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं. वहीं 5 किलो गैस वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर केवल 502 रुपये में रिफिल होगा. जबकि 10 किलो वाले एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर को भरवाने के लिए आपको मात्र 633.50 रुपये देने होंगे.