खुले में कूड़ा जलाने वालों पर सख्त हुई दिल्ली सरकार,1915 जगहों पर किया निरिक्षण, 21 लोगों को जारी किया नोटिस
ABP News
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात की गई थीं जो दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और रोकने के लिए त्वरित कदम उठा रही है.
दिल्ली में प्रदूषण कम करने को लेकर दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान के तहत समर एक्शन प्लान की शुरूआत की थी. सरकार की प्राथमिकता में सबसे पहले एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाने को कहा था. इस प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के शुरू होने के बाद से अब तक इसकी टीम ने 1915 जगहों का निरीक्षण किया गया है. इसके अलावा इसकी टीम ने कई बार लैंडफिल साइट का भी निरीक्षण किया है. जिसके बाद 21 लोगों को नोटिस का चालान जारी किया गया है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि दिल्ली में 12 मई तक एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलेगा. इस दौरान एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात की गई थीं जो 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओं की निगरानी और रोकने के लिए त्वरित कदम उठा रही है.