खुद से कोरोना टेस्ट करने वाले डिवाइस CoviFind को ICMR से मिली मंजूरी, जानिए कितनी होगी इसकी कीमत
ABP News
ICMR ने कोरोना सेल्फ टेस्ट के लिए CoviFind को भी मंजूरी दे दी है. जल्द ही यह मेडिसीन की दुकान पर उपलब्ध होगी. कोविफाइंड से टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
मेडिटेक कंपनी Meril द्वारा स्वदेशी तकनीकी से निर्मित CoviFind को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR की ओर से अंतिम मंजूरी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद कोविफाइंड किट से लोग खुद अपने घर पर कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस किट के माध्यम से लक्षण वाले व्यक्ति अपने घर पर SARS-CoV-2 की पहचान कर सकते हैं. यानी अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हैं तो वह घर पर ही इस किट को मांगा कर अपनी जांच कर सकते हैं. इसके लिए अब बाहर से टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होगी, अगर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो व्यक्ति के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की जांच भी इस किट से की जा सकती है. 15 मिनट में जांच पूरीCoviFind से जांच करने पर 15 मिनट के अंदर जांच का रिजल्ट आ जाता है. इस किट को रखने के लिए रेफ्रिजेरेटर की जरूरत भी नहीं है. टेस्ट किट की कीम 250 रुपया है और यह सिंगल पैक में किसी भी दवा दुकान में मिल सकती है. एक के अलावा यह किट 3,5 और 25 पैक में भी उपलब्ध होगा. प्रत्येक किट में टेस्टिंग मैटेरियल रहेगा जिनमें एक टेस्टिंग डिवाइस, एक स्ट्राइल नजल स्वैब और कैप के साथ एक बफर ट्यूब भी रहेगा. किट के अंदर एक लीफफ्लेट होगा जिसमें किट का इस्तेमाल किस तरह से करना है, इसके बारे में जानकारी होगी. सैंपल लेने के बाद से इसे किस तरह ट्यूब में रखेंगे, इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी होगी.More Related News