!['खुद की आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था' ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने वाली वैज्ञानिक ने डरावने पल का किया खुलासा](https://c.ndtvimg.com/2021-12/msvfv8q_south-africa-omicron-bloomberg_625x300_01_December_21.jpg)
'खुद की आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था' ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने वाली वैज्ञानिक ने डरावने पल का किया खुलासा
NDTV India
दक्षिण अफ्रीका में मिले इस नए वेरिएंट ने एक बार फिर विश्वभर में खलबली मचा दी है. देशों ने इस क्षेत्र से यात्रा को सीमित कर दिया है और यह टीकाकरण वाली आबादी में भी तेजी से फैल सकता है इस डर के कारण अन्य प्रतिबंध भी लगा दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका में दो हफ्ते पहले जबसे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का पता चला है, तब से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. नए वैरिएंट का पता लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी प्राइवेट टेस्टिंग लैब 'लैंसेट लैबोरेटरी' की प्रमुख वैज्ञानिक राक्वेल वियाना ने बताया कि जब उन्होंने जिनोम सिक्वेंसिंग के दौरान नए वैरिएंट के म्यूटेशंस को देखा तो पहले उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.
More Related News