
खुद का पहला ऑडिशन देखकर Akshay Kumar नहीं रोक पा रहे थे अपनी हंसी, देखें ये शानदार Video
ABP News
जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सिनेमा जगत में कदम रखा तो वह अभी से काफी अलग दिखते थे. उनके बाल काफी बड़े थे और उनकी फिजीक अभी से काफी अलग थी.
ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसमें अक्षय कुमार एक अभिनेता, डांस, कलाकार और निर्माता के रूप में अपनी योग्यता साबित कर चुके है. चाहे फिर फिल्म ‘नाम शबाना’ में उनकी छोटी लेकिन दमदार भूमिका हो या कॉमोडी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में उनका चुलबुलापन हो या हो फिल्म ‘स्पेशल 26’ में एक अपराधी के रूप में अक्षय अपने हर किरदार को बखूबी निभाते नजर आए है. साथ ही उनकी फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं सुपरस्टार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी फिल्म सौगंध के लिए स्क्रीन टेस्ट देते दिखाई दे रहे है. First screen test of @akshaykumarsir😍❤️#AkshayKumarpic.twitter.com/sRRfZ2gLQiMore Related News