खिचड़ी स्कैम में ED ने उद्धव गुट के कैंडिडेट को भेजा समन, नॉर्थ-वेस्ट मुंबई से उम्मीदवार हैं अमोल कार्तिकर
AajTak
उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को आज ईडी ने कोविड काल के दौरान हुए कथित खिचड़ी घोटाला मामलेम में समन जारी किया है. वह ईडी के सामने पेश होने के लिए अपने आवास से निकल गए हैं.
उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को आज ईडी ने कोविड काल के दौरान हुए कथित खिचड़ी घोटाला मामलेम में समन जारी किया है. वह ईडी के सामने पेश होने के लिए अपने आवास से निकल गए हैं.
अमोल कार्तिकर को उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. खिचड़ी घोटाला कोविड के दौरान हुआ था. इस पूरे मामले में जब पुलिस ने शिकायत दर्ज की गई तो पता चला कि बीएमसी से 6 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की गई है. कीर्तिकर की मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने खिचड़ी घोटाला मामले में पहले भी जांच की थी.
कोविड के दौरान हुआ घोटाला
दरअसल जब देश में कोरोना संकट आया था तो बीएमसी यानि बृहनमुम्बई महानगरपालिका ने प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी बांटने का फैसला किया. जांच एजेंसी ने बताया कि खिचड़ी पैकेट की आपूर्ति के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा ‘फोर्स वन मल्टी सर्विसेज’ (जिसके पास ‘खिचड़ी’ का ठेका गया था) के बैंक खाते में 8 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी.
संजय राउत पर भी लगे थे आरोप
भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, सेना यूबीटी नेता संजय राउत के भाई और बेटी को भी लॉकडाउन अवधि के दौरान खिचड़ी की आपूर्ति के लिए ठेकेदारों से धन मिला .बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में संजय राउत का बयान दर्ज किया.आर्थिक अपराध शाखा की प्रारंभिक जांच के आधार पर, भारत दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुंबई पुलिस द्वारा मामले में पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज किए जाने के बाद जांच की गई.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.