![खालिस्तान को लेकर Kumar Vishwas ने दी Kejriwal को चुनौती, अलगाववादियों से रिश्तों पर केंद्र ने दिए जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/71e990417f4721e566cfb8f770678dc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
खालिस्तान को लेकर Kumar Vishwas ने दी Kejriwal को चुनौती, अलगाववादियों से रिश्तों पर केंद्र ने दिए जांच के आदेश
ABP News
Kumar Vishwas on Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की सफाई के बाद कुमार विश्वास ने नया वार कर दिया है कि केजरीवाल सिर्फ इतना बोल दें कि वो खालिस्तान के खिलाफ हैं.
Kumar Vishwas on Arvind Kejriwal: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election) की वोटिंग से ठीक पहले खालिस्तान (Khalistan) को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चुनौती देते हुए कहा है कि वह खालिस्तान के खिलाफ बोलकर दिखाएं. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अलगाववादी संगठन से केजरीवाल के संबंधों की जांच की मांग की, जिसके बाद गृहमंत्रालय ने जांच शुरू करने का फैसला लिया है.
मैं तो दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं- केजरीवाल