'खार्किव से निकाले जा चुके सभी भारतीय, सूमी पर हमारा पूरा फोकस', विदेश मंत्रालय ने बताया कैसा चल रहा निकासी अभियान
ABP News
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिसोचिन और खार्किव से हम अगले कुछ घंटों में सभी को बाहर निकालने में सक्षम होंगे. अब तक हमें पता चला है कि खार्किव में कोई नहीं बचा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं हैं, जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है. ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिसोचिन और खार्किव से हम अगले कुछ घंटों में सभी को बाहर निकालने में सक्षम होंगे. अब तक हमें पता चला है कि खार्किव में कोई नहीं बचा है. हमारा मुख्य ध्यान अब सुमी पर है. परिवहन की कमी और हिंसा हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में सबसे अच्छा विकल्स सीजफायर होगा. विदेश पिसोचिन में हमने 298 छात्रों को स्थानांतरित कर दिया है, आज तक निकासी प्रक्रिया के पूरा होने की उम्मीद है.