
खाप के 'चौधरी' लखनऊ गए तो जवाब में ट्रैक्टर पहुंचे गाजीपुर बार्डर
NDTV India
Farmers Protest Ghazipur Border:बीजेपी विधायक उमेश मलिक “चौधरियों” को मुख्यमंत्री के दरबार लेकर पहुंचे थे. इसके जवाब में किसान आंदोलन में रविवार को गठवाला और बत्तीसा खाप के 100 ट्रैक्टर पहुंचे.
बीजेपी विधायक उमेश मलिक (BJP MLA Umesh Malik) रविवार को कुछ खाप चौधरियों को अपने साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पहुंचे. मीडिया के माध्यम से यह खबर मिली तो खापों में हलचल शुरू हो गई. बीजेपी विधायक उमेश मलिक “चौधरियों” (Khap Chaudhary) को मुख्यमंत्री के दरबार लेकर पहुंचे थे. जवाब में किसान आंदोलन (Farmers Protest) में रविवार को गठवाला और बत्तीसा खाप के 100 ट्रैक्टर पहुंचे.More Related News