खाद के दाम बढ़ने पर हुआ बवाल तो इफको ने कहा- पुराने रेट पर बेचेंगे
AajTak
डीएपी (डाइ अमोनिया फास्फेट) और एनपीके के रेट बढ़ने के मामले में इफको ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो रेट वायरल हो रहे हैं वे किसानों के लिए लागू नहीं है. ये किसानों को पुराने रेट पर ही मिलेंगे.
देश में किसान कई मसलों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में सहकारी समिति इफको (IFFCO) द्वारा खाद (गैर यूरिया फर्टिलाइजर) के दाम में भारी बढ़त की खबर से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इसके बाद इफको को सफाई देनी पड़ी कि वह पुराने रेट पर ही खाद बेचेगा और बढ़े रेट सिर्फ बोरियों पर प्रिंट करने के लिए थे. डीएपी (डाइ अमोनिया फास्फेट) और एनपीके (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम आधारित उर्वरक) के रेट बढ़ने के मामले में IFFCO ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो रेट वायरल हो रहे हैं वे किसानों के लिए लागू नहीं है. इफको के पास 11.26 लाख टन कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर (डीएपी,एनपीके) मौजूद हैं और ये किसानों को पुराने रेट पर ही मिलेंगी.More Related News