खाते में Zero Balance, फिर भी निकाल सकते हैं Salary का तीन गुना पैसा! जानिए क्या है बैंकों की ये खास सुविधा
Zee News
Salary Overdraft: ये सुविधा ऐसे वक्त में काम आती है, जब आपकी EMI कटनी हो या SIP जानी हो या फिर कोई चेक क्लिर होना हो, या कोई इमरजेंसी आ जाए, लेकिन आपके अकाउंट में पैसे ही न हों.
नई दिल्ली: Salary Overdraft: अचानक ही इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आपके पास क्या रास्ता होता है, या तो आप दोस्तों, रिश्तेदारों से उधार लेते हैं या फिर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं. अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं तो आप सैलरी ओवरड्राफ्ट का फायदा उठा सकते हैं. हर महीने आपके अकाउंट में सैलरी क्रेडिट होती है, तो बैंक से आप चेक कर सकते हैं कि आप ओवरड्राफ्ट के लिए पात्र हैं या नहीं. अगर आप बैंक की शर्तों के मुताबिक ओवरड्राफ्ट के लिए योग्य हैं तो आपकी पैसों की मुश्किल तुरंत आसान हो जाएगी. दरअसल, सैलरी ओवरड्राफ्ट एक तरह का रिवॉल्विंग क्रेडिट होता है, जो आपको अपनी सैलरी अकाउंट पर मिलता है. जब भी आपको सैलरी अलावा अतिरिक्त पैसों की जरूरत होती है, आप अपने सैलरी अकाउंट से कुछ ज्यादा रकम निकाल सकते हैं.More Related News