
‘ख़ान सर’ अब तक RRB NTPC विवाद पर क्या बोले - प्रेस रिव्यू
BBC
आरआरबी-एनटीपीसी विवाद में ख़ुद पर एफ़आईआर दर्ज होने पर क्या बोले फ़ैसल ख़ान उर्फ़ ख़ान सर और पाकिस्तान से बात करने को भारत इच्छुक, पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्खियां.
आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा मामले से चर्चा में आए फ़ैसल ख़ान उर्फ़ ख़ान सर कहते हैं कि उनके छात्र विज्ञान के सभी सिद्धांतों का हल कर सकते हैं लेकिन वो ये नहीं समझ पाते कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) क्या सोचता है.
बिहार और उत्तर प्रदेश में आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मामले में एक कोचिंग संस्थान के प्रमुख और यूट्यूबर फ़ैसल ख़ान उर्फ़ ख़ान सर पर छात्रों को भड़काने के लिए एफ़आईआर दर्ज की गई है. उनके अलावा पांच और शिक्षकों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर की गई है.
हाल ही में 14 जनवरी को जब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) परीक्षा के नतीजे घोषित किए तो छात्रों का ग़ुस्सा भड़क गया.
छात्रों का आरोप है कि इन नतीजों में गड़बड़ी है और इनसे ऐसे छात्र बाहर हो जाएंगे जिनके पास मेरिट है.
छात्रों में नाराज़गी इस बात को लेकर भी है कि भर्तियां सही समय पर नहीं निकल रही हैं और निकल भी रही हैं तो उनमें देरी की जा रही है.