खलिस्तानी तत्वों की ब्रिटेन में मौजूदगी पर ब्रिटिश पीएम ने कही बड़ी बात, बताया रूस-यूक्रेन की जंग में किसकी होगी जीत
ABP News
बोरिस जॉनसन ने कहा कि हम चरमपंथ और आतंकवाद को स्वीकार नहीं कर सकते. कोई संगठन ब्रिटेन को आधार बनाकर भारत को धमकाने या हिंसा फैलाने की बात करता है तो उसे इजाज़त नहीं दे सकते.
ब्रिटिश पीएम ने ब्रिटेन में खलिस्तानी तत्वों की मौजूदगी की बातों पर कहा कि ब्रिटेन इस बात को लेकर स्पष्ट है कि चरमपंथ और आतंकवाद को स्वीकार नहीं कर सकते. साथ ही कोई संगठन अगर ब्रिटेन को आधार बनाकर भारत को धमकाने या हिंसा फैलाने की बात करता है तो उसे इजाज़त नहीं दी जा सकती. इस कड़ी में भारत के साथ मिलकर हमने आतंकवाद निरोधक तंत्र पर काम किया है. हम इसे आगे बढ़ाएंगे.
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दिल्ली में कहा कि ब्रिटेन अगले सप्ताह यूक्रेन के कीव में अपना दूतावास फिर से खोलेगा. ब्रिटेन और हमारे सहयोगी इस पर निष्क्रिय रुख नहीं रखेंगे, क्योंकि पुतिन इस हमले को अंजाम दे रहे हैं. सबसे पहले हम यूक्रेन के हालात पर बात करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन जल्द ही यूक्रेन को आर्टिलरी समेत कई मदद मुहैया कराएगा ताकि वो अपनी हिफाजत कर सकें.