
खर्चों को पूरा करने के लिए नीना गुप्ता ने बकवास फिल्मों में किया काम, बोलीं-बुरी तरह से लिखे गए किरदार निभाए
ABP News
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि उन्होंने पैसों के लिए बकवास फिल्मों में काम किया. उन्होंने ऐसी फिल्मों में काम किया जिसके वह ठीक नहीं मानती थी. ये उन्होंने अपने खर्चे पूरा करने के लिए किया.
दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता हाल में खुलासा किया कि उन्होने फिल्मों में काम सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उन्हें अपने बिलों को भरना था, जिससे वह असंतुष्ट थीं. उन्होंने कहा कि जब टेलीविजन की बात आती है, तो उनके पास च्वॉइस होती, लेकिन उन्हें फिल्मों में 'बकवास' का काम करना पड़ा. नीना गुप्ता ने साल 2018 में आई 'बधाई हो' की रिलीज के बाद से बॉलीवुड में सक्सेसफुल कमबैक को एन्जॉय कर रही हैं. तब से उन्होंने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'सरदार का ग्रैंडसन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.More Related News