खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच AAP के कई विधायक 'संपर्क' से बाहर, आज केजरीवाल ने बुलाई है बैठक
AajTak
दिल्ली में मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के लापता होने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसलिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर 11 बजे बैठक बुलाई गई है
दिल्ली में मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आज 11 बजे विधायक दल की बैठक होनी है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों ने बीजेपी पर 20 करोड़ रुपए ऑफर करने और धमकाने का आरोप लगाया था. ऐसे में आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं BJP उनके विधायक ना तोड़ ले. इसलिए बुधवार शाम आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए. इस बैठक में नजर इस बात पर रहेगी कि कितने विधायक मीटिंग में पहुंचते हैं. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं.
एक दिन पहले ही 24 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था. आप ने दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. इसके लिए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को 20-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया था. संजय सिंह ने कहा था,'मैं नरेंद्र मोदी सरकार की साम दाम दंड भेद का पर्दाफाश करूंगा. मैं आज खुलासा करूंगा कि प्रधानमंत्री कैसे दिल्ली सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं'.
संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी के लोग हमारे विधायकों से मिलने आते हैं और धमकी देते हैं कि मनीष सिसोदिया की तरह फर्जी मुकदमे लगा देंगे. उन्होंने कहा था कि सरकार तोड़ने का बीजेपी का यही तरीका है. लेकिन मनीष सिसोदिया के मामले में ये प्रयोग फैल हो गया. इसलिए अब विधायकों को तोड़ने के लिए 20 और 25 करोड़ का लालच दिया जा रहा है.
AAP के चार विधायकों ने किए थे दावे
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.