![खबर का असर: मुजफ्फरपुर से आए दोनों मरीजों को देर रात IGIMS में मिला बेड, परिजनों ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/25ff4364729d5e8d82e8f8a6c0d870dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
खबर का असर: मुजफ्फरपुर से आए दोनों मरीजों को देर रात IGIMS में मिला बेड, परिजनों ने कही ये बात
ABP News
खबर चलने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आई और देर रात तक गार्ड से दोनों मरीजों को ढूंढ़वा कर अस्पताल में एडमिट किया और बेड दिया. बेड मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने खुशी जाहिर की.
पटना: प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के एसकेएमसीएच से रेफर होकर पटना के आईजीआईएमएस आए दोनों मरीजों को बेड मिल गया है. शुक्रवार को दिन में जिन्हें गार्डों ने दुत्कार कर भगा दिया था, उन्हें देर रात ढूढ़ कर बेड मुहैया कराया गया है. दरअसल, बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति को दिखाते हुए एबीपी न्यूज ने शुक्रवार को पटना के आईजीआईएमएस में मरीजों की अनदेखी करने की खबर चलाई थी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आई और मरीजों को बेहतर सुविधा दी गई.
एसकेएमसीएच से किया गया था रेफर
More Related News