खबर का असर: प्रयागराज में गंगा की कटान से प्रभावित शवों को सम्मान के साथ किया गया शिफ्ट, अफसरों ने कही बड़ी बात
ABP News
प्रयागराज में एबीपी गंगा चैनल की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर का संज्ञान लेते हुए प्रयागराज के सरकारी अमले ने पानी में बह गई आधी कब्रों से बाहर आकर गंगा की धारा को प्रदूषित करते शवों को सम्मान के साथ निकालकर उन्हें दूसरी जगह दफना दिया है. तकरीबन आधा दर्जन शवों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करा दिया गया है.
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में एबीपी गंगा चैनल की खबर का बड़ा असर हुआ है. दो दिन पहले हमने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह दिखाया था कि प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर घाट पर गंगा किनारे दफनाए गए कुछ शव मिट्टी के कटान की वजह से कब्र से बाहर आ गए हैं और उनका आधा हिस्सा मोक्षदायिनी गंगा को छूने लगा है. हमारी इस रिपोर्ट को दिखाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक हड़कंप मच गया था. चैनल की खबर का संज्ञान लेते हुए प्रयागराज के सरकारी अमले ने पानी में बह गई आधी कब्रों से बाहर आकर गंगा की धारा को प्रदूषित करते इन शवों को सम्मान के साथ निकालकर उन्हें दूसरी जगह दफना दिया. तकरीबन आधा दर्जन शवों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करा दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि कई कब्रों के आधे बह जाने से उनमें दफनाए गए शवों से गंगा के प्रदूषित होने का खतरा तो था ही, साथ ही शवों को कुत्तों और दूसरे जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की भी आशंका थी. गश्त कर रही हैं टीमें चैनल पर खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस और प्रशासन के कई ज़िम्मेदार अफसरों ने रात को ही मुआयना किया. अफसरों ने अपने निरीक्षण में पाया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से हो रही मिट्टी की कटान के चलते कई कब्रें आधी बह गई हैं और उनमें दफनाए गए कुछ शव गंगा की लहरों को छूने लगे हैं. लगातार मिट्टी की कटान होने से कुछ और शव कब्र से बाहर निकलकर गंगा में ना लटकने लगे, इसके लिए अब पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार नाव के जरिए गंगा के तटों का निरीक्षण कर रही हैं. यहां प्रशासन, राजस्व और पुलिस की टीमों के साथ ही एसडीआरएफ की टीमें भी लगातार गश्त करती हुई नजर आ रही हैं.More Related News