![खबर का असर: एक्शन में बिहार पुलिस, बालू माफियओं से उगाही करने वाले 4 होमगार्ड जवान सहित 6 को किया अरेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/05b6ebb243b7884e174835e7ab37961a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
खबर का असर: एक्शन में बिहार पुलिस, बालू माफियओं से उगाही करने वाले 4 होमगार्ड जवान सहित 6 को किया अरेस्ट
ABP News
पटना एसएसपी ने बताया कि अवैध बालू खनन पर संबंधित थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमाण के आधार पर थाना से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना: सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के संबंध में एबीपी न्यूज पर दिखाई गई खबर का अब असर दिखने लगा है. प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुलने के बाद एक्शन में आई पटना के बिहटा थाना की पुलिस ने अपने ही थाने के चार होमगार्ड जवान, एक ड्राइवर और एक चौकीदार को बालू माफियाओं से अवैध उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार जवानों के पास से पुलिस ने एक लाख 18 हजार रुपये बरामद किए हैं.
चौकीदार के खाते में 10 लाख रुपये
More Related News