खत्म हुआ संसद का बजट सत्र, नहीं हो सकी महंगाई पर बहस
ABP News
सत्र में आम बजट को पेश और पारित करवाने के अलावा दिल्ली नगर निगम को एकीकृत करने से जुड़ा बिल भी पारित करवाया गया.
संसद का बजट सत्र आज गुरुवार को खत्म हो गया. तय समय से एक दिन पहले सत्र का समापन किया गया. सत्र में आम बजट को पेश और पारित करवाने के अलावा दिल्ली नगर निगम को एकीकृत करने से जुड़ा बिल भी पारित करवाया गया. हालांकि, महंगाई के मसले पर सत्र में कोई चर्चा नहीं हो सकी.
सत्र तो समाप्त हो गया, लेकिन महंगाई की मार झेल रही आम जनता को आज निराशा हाथ लगी होगी. सत्र में अन्य बातों के अलावा बढ़ती महंगाई पर चर्चा होने की उम्मीद थी. पिछले हफ्ते हुई लोकसभा की कार्य मन्त्रणा समिति यानी बीएसी की बैठक में तय किया गया था कि सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सरकार ने संबंधित मंत्रालय के मंत्री की उपलब्धता देखते हुए चर्चा की तारीख और समय तय कर लिया था.