
खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर? अब धोनी भी नहीं बचा पाएंगे अपना फेवरेट खिलाड़ी!
Zee News
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना खराब फॉर्म में हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आईपीएल रैना के लिए आखिरी साबित हो सकता है.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी रैना अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और दूसरे चरण में भी रैना अपने आप को साबित नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वो सीएसके के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन चुके हैं.
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई ने जीता हुआ मैच गंवा दिया. रुतुराज गायकवाड़ के शतक के बाद भी धोनी की टीम ये मैच 7 विकेट से हार गई. इस मैच में रैना एक बार फिर फ्लॉप हुए. रैना सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रैना ने अब तक आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 160 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20 के करीब रहा है.