
खत्म हुआ इन दो दिग्गजों का करियर? टीम इंडिया के बाद अपनी IPL टीम के लिए भी बने विलेन
Zee News
IPL 2021 में कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. ऐसे में उन्हें जल्द ही उनकी टीम से बाहर किया जा सकता है.
नई दिल्ली: यूएई में इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2021 का दूसरा फेज खेला जा रहा है. इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलकर अपना जलवा बिखेरते हैं. वहीं टीम इंडिया के कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे होते हैं और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी करने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो आईपीएल में भी लगातार फेल हो रहे हैं और अब उनका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले केदार जाधव और मनीष पांडे इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में हैं. जाधव तो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. केदार जाधव ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल फरवरी में खेला था और अब कप्तान विराट कोहली उन्हें टीम में लेना भी पसंद नहीं करते. टीम इंडिया के लिए लगातार खराब खेलने वाले जाधव अब आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खराब खेल रहे हैं. उन्हें एमएस धोनी की टीम सीएसके ने भी खराब प्रदर्शन के लिए ड्रॉप कर दिया था.