
खतरों के खिलाड़ी 11: श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, ये सितारे आएंगे नजर
The Quint
Khatron Ke Khiladi|शो के लॉन्च पर दिखे प्रतियोगी, जिनमें अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य और अन्य शामिल हैं, contestants were seen at the show's launch, including Arjun Bijlani, Shweta Tiwari, Rahul Vaidya, and others
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी- डर वर्सेज डेयर (Khatron Ke Khiladi- Darr vs Dare) का 17 जुलाई को कलर्स और वूट पर प्रीमियर होना है. सभी 13 प्रतियोगी और होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पिछले कुछ महीनों से केप टाउन (Cape Town) में शो की शूटिंग कर रहे हैं. इस सीजन की 'डर वर्सेज डेयर' थीम प्रतियोगियों को उनके 'गहरे डर और बुरे सपनों' के खिलाफ खड़ा करने वाला है.शो के लॉन्च पर दिखे खतरों के खिलाड़ी 11 के प्रतियोगी, जिनमें अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य और शामिल हैं.आस्था गिलअनुष्का सेननिक्की तंबोलीराहुल वैद्यसना मकबूलADVERTISEMENTश्वेता तिवारीवरुण सूदअर्जुन बिजलानीसौरभ राज जैनविशाल आदित्य सिंहरोहित शेट्टी (होस्ट)होस्ट रोहित शेट्टी ने एक बयान में कहा, "खतरों के खिलाड़ी का यह सीजन बेहद खास है, क्योंकि 7 साल पहले मैंने केप टाउन में शो के होस्ट के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी और हम एक नए सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका में वापस आ गए हैं."उन्होंने आगे कहा कि इस सीजन में 'रोमांच' हर सीजन से ज्यादा होगा. "नए सीजन में कुछ एक्शन से भरपूर और दर्द भरे स्टंट होंगे, जिन्हें प्रतियोगियों को सहना होगा. केप टाउन एक युद्ध के मैदान में बदल चुका है, जहां डर के वारियर्स को हर कदम पर खुद को साबित करना होगा और केवल असली योद्धा ही आखिरी तक बच पाएगा."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News