
खतरे के निशान के पास पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, नोएडा में स्कूल बंद, राजधानी में कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक
Zee News
Dehi Air Qualiy Pollution Index: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 628 पर पहुंच गया है. आनंद विहार के अलावा जहांगीर पुरी में भी 620 का AQI दर्ज किया गया. दिल्ली के अलावा गुरुग्राम के विकास सदन इलाके का भी AQI था. 607 दर्ज किया गया.
Dehi Air Qualiy Pollution Index: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जोरों पर जारी है. देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे NCR की आबो हवा प्रदूषित हो चुकी है जिसे देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है. आज (4 नवंबर) से नोएडा में कक्षा 1 से 8 वीं तक के सारे क्लासेज को ऑफलाइन मोड से ऑनलाइन मोड में चलाने का ऐलान किया गया है.
परेशानियों से जूझ रहे लोग
More Related News