
खतरा : सिंधु नदी के जल में रुकावट से बनी कृत्रिम झील, कभी भी आ सकता है सैलाब
NDTV India
ANI ने लेह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक बताया कि नदी में बनी कृत्रिम झील कभी भी फूट सकती है. सूचना और जनसंपर्क विभाग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि रुंबक, ज़िंगचेन, युरुत्से और रुमचुंग की ओर जाने वाली सड़क को मुख्य सड़क से काट दिया गया है.
लेह के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शनिवार को जानकारी दी कि रूंबक के पास कृत्रिम झील का विस्फोट हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप सिंधु नदी में रुकावट पैदा हो गई है और क्षेत्र में एक कृत्रिम झील बन गई है. समाचार एजेंसी ANI ने लेह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुताबिक बताया कि नदी में बनी कृत्रिम झील कभी भी फूट सकती है. सूचना और जनसंपर्क विभाग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि रुंबक, ज़िंगचेन, युरुत्से और रुमचुंग की ओर जाने वाली सड़क को मुख्य सड़क से काट दिया गया है.More Related News