खतरनाक स्थिति में वायु प्रदूषण, 40 प्रतिशत भारतीयों पर मंडरा रहा है ये बड़ा खतरा
Zee News
वायु प्रदूषण (Air Pollution) नई-नई बीमारियां पैदा करने के साथ ही हमारी उम्र भी घटा रहा है. खराब एयर क्वालिटी (Poor Air Quality) की वजह से उत्तर भारत में रहने वाले 48 करोड़ लोगों की उम्र 9 साल तक कम हो सकती है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में भारत में वायु प्रदूषण (Air Pollution) सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरा है और अब यह बात सामने आई है कि प्रदूषण नई-नई बीमारियां पैदा करने के साथ ही हमारी उम्र भी घटा रहा है. खराब एयर क्वालिटी (Poor Air Quality) की वजह से उत्तर भारत में लोगों की उम्र 9 साल तक कम हो सकती है. शिकागो यूनिवर्सिटी के वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (AQLI) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 48 करोड़ यानी कुल जनसंख्या के करीब 40 प्रतिशत लोग गंगा के मैदानी क्षेत्र में रहते हैं, जहां प्रदूषण का स्तर बेहद ज्यादा है और इनकी लाइफ एक्सपेक्टेंसी 9 साल तक कम हो सकती है. प्रदूषण अब गंगा के मैदानों से आगे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में फैल गया है, जहां खराब एयर क्वालिटी की वजह से लोगों की उम्र 2.5 से 2.9 साल कम हो सकती है.More Related News