
खड़गे का PM मोदी को लेटर, COVID से निपटने के लिए दिए 6 सुझाव
The Quint
Covid Crisis : कोरोना संकट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की | Mallikarjun Kharge wrote to PM Modi to offer six suggestions to help combat the second Covid wave
देश में कोविड संकट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा के सभापति को लेटर लिखकर कोरोना महामारी और सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है.चिट्ठी में खड़गे ने पीएम को दिए 6 सुझाव खड़गे ने अपने पत्र में कोविड से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए, मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बजट में आवंटित 35000 रुपये का उपयोग करें, टीके के उत्पादन को बढ़ाए और टीके, पीपीई, एम्बुलेंस, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और सैनिटाइटर पर जीएसटी माफ करें. इसके साथ ही उन्होंने राहत सामग्री के वितरण में तेजी लाने का आग्रह किया है.इसी प्रकार उन्होंने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को लिखे पत्र में उनसे स्थायी समितियों की आभासी बैठकें बुलाने की मांग की .इससे पहले सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कोविड के संकट पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक की मांग की थी....More Related News