
क्या ट्रेनों से पैंट्री कार को हटाकर एयरकंडीशंड 3-टियर कोच लगाए जा रहे, रेलमंत्री ने दिया यह जवाब...
NDTV India
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा गया था कि क्या सरकार 300 से अधिक रेलगाड़ियों से भोजन यान को हटा कर उन्हें वातानुकूलित 3-टियर डिब्बों (AC-3 tier coaches)से बदल रही है.वैष्णव ने इसके जवाब में कहा, जी नहीं. ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
रेलवे (Indian Railway) ने इस बात से इनकार किया कि विभिन्न ट्रेनों से भोजन यान (pantry cars)को हटा कर उनके स्थान पर वातानुकूलित 3-टियर डिब्बे लगाए जा रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways minister Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार 300 से अधिक रेलगाड़ियों से भोजन यान को हटा कर उन्हें वातानुकूलित 3-टियर डिब्बों (AC-3 tier coaches)से बदल रही है.वैष्णव ने इसके जवाब में कहा, 'जी नहीं. ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.'More Related News