क्षेत्रीय तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
ABP News
Jaishankar Meets Ebrahim Raisi: एक दिन पहले ही रईसी ने देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इससे पहले जयशंकर ने रूस जाने के क्रम में ईरान की राजधानी में रूककर रईसी से सात जुलाई को मुलाकात की थी.
Jaishankar Meets Ebrahim Raisi: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी (Ebrahim Raisi) से शुक्रवार को भेंट की और द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह एक महीने में दोनों नेताओं की यह दूसरी बैठक है. एक दिन पहले ही रईसी ने देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इससे पहले जयशंकर ने रूस जाने के क्रम में ईरान की राजधानी में रूककर रईसी से सात जुलाई को मुलाकात की थी. जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के पद संभालने के बाद उनसे आत्मीय भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत रूप से दी गई शुभकामनाओं से उन्हें अवगत कराया. जयशंकर रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे. ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामनेई के करीबी एवं न्यायपालिका के पूर्व प्रमुख इब्राहीम रईसी ने बृहस्पतिवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.More Related News