क्वीन एलिजाबेथ के पति राजकुमार फिलिप का हुआ निधन, नहीं पूरा कर पाए उम्र का शतक
Zee News
Prince Philip Passed Away: ब्रिटेन के सिंहासन पर लंबे समय तक राज करने वाली क्वीन एलिजाबेथ के पति राजकुमार फिलिप (Prince Philip) का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस बात की आधिकारिक घोषणा ब्रिटेन के राजपरिवार ने की.
नई दिल्ली: फिलिप डेनमार्क के राजकुमार एंड्रयू थे और उन्हें एडिनबर्ग की उपाधि(duke of edinburgh) से नवाजा गया था. राजपरिवार के जारी बयान में कहा गया है कि, 'बड़े शोक के साथ सूचित करना पड़ रहा हैं कि महारानी क्वीन एलिजाबेथ के प्यारे पति राजकुमार फिलिप का निधन (Prince Philip Died) हो गया हैं'. उन्होंने आज सुबह शांति के साथ अंतिम सांस ली. Prince Philip, husband of Queen Elizabeth II passes away at 99 अस्पताल से ठीक होकर लौटे थे घरMore Related News