क्वाड सम्मेलन से पहले चीन फिर हुआ नाराज़, कर दी बड़ी भविष्यवाणी
BBC
टोक्यो में मंगलवार को होने वाले क्वाड सम्मेलन से पहले चीन ने एक बार फिर इस समूह पर टिप्पणी की है और इस संगठन को लेकर भविष्यवाणी की है.
जापान की राजधानी टोक्यो में मंगलवार को होने वाले क्वाड सम्मेलन के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं.
उनके अलावा इस संगठन के बाक़ी तीन देशों अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्राध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.
माना जाता है कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करने के लिए चार देशों के इस संगठन का गठन हुआ है. इस संगठन के गठन के बाद से ही लगातार ऐसे समझौते हो रहे हैं जो भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव कम कर सके.
क्वाड को लेकर चीन हमेशा मुखर रहा है और वो लगातार इसको अपने ख़िलाफ़ साज़िश बता रहा है.
चीन ने एक बार फिर क्वाड को लेकर बयान दिया है और कहा है कि यह नाकाम होकर रहेगा.