क्वाड: चीन की समुद्र में मछली पकड़ने की ‘दादागिरी’ को ऐसे समाप्त करेगा भारत – प्रेस रिव्यू
BBC
जापान में होने वाली क्वाड बैठक में चीन के प्रशांत क्षेत्र में अत्यधिक मछली पकड़ने पर नकेल कसने की भी तैयारी हो रही है. पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्ख़ियां.
जापान में होने वाली क्वाड बैठक में चीन के प्रशांत क्षेत्र में अत्यधिक मछली पकड़ने पर नकेल कसने की भी तैयारी हो रही है. माना जाता है कि चीन मछली पकड़ने में 'दादागिरी' करता है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' अपनी एक विशेष रिपोर्ट में लिखता है कि भारतीय नौसेना के इन्फ़ॉर्मेशन फ़्यूज़न सेंटर-इंडियन ऑशियन रीज़न (IFC-IOR) अवैध रूप से मछली पकड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.
एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि टोक्यो में होने वाले सम्मेलन में चारों देशों (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान) के नेता इसकी घोषणा करेंगे.
इसके तहत सिंगापुर, भारत और प्रशांत क्षेत्र में एक निगरानी तंत्र स्थापित किया जाएगा जो भारत-प्रशांत क्षेत्र में अवैध अनियमित और असूचित मत्स्य पालन (IUUF) का पता लगाएगा.
भारत-प्रशांत क्षेत्र में IUUF के लिए अधिकतर बार चीनी जहाज़ों के बेड़ों को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है और इस शुरुआत को एक तरह से चीन के ख़िलाफ़ क्वाड के दबाव के तौर पर देखा जा रहा है.