क्लासिक लीजेंड्स ने येज़्दी मोटरसाइकिल का पहला वीडियो टीजर पेश किया
NDTV India
क्लासिक लीजेंड्स 13 जनवरी 2022 को येज़्दी को पुनर्जीवित करेगी और कंपनी अपनी शुरुआत में कम से कम तीन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर सकती है
क्लासिक लीजेंड्स ने सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट में नई येज़्दी मोटरसाइकिलों का पहला आधिकारिक टीजर वीडियो जारी किया है. येज़्दी मोटरसाइकिल ब्रांड को 13 जनवरी 2022 को पुनर्जीवित किया जाएगा और कंपनी अपनी शुरुआत में कम से कम तीन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर सकती है. टीजर वीडियो में सिर्फ एक येज़्दी मोटरसाइकिल को दिखाया गया है जिसकी समुद्र तट के पास चलने की एक झलक मिलती है. जबकि वीडियो में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, हम बाइक में वायर स्पोक व्हील्स, ट्विन एग्जॉस्ट और एक एडवेंचर स्टाइल मोटरसाइकिल देख सकते हैं. पेश की जाने वाली तीन बाइकों में से एक एडवेंचर-स्टाइल मॉडल होगी, साथ ही एक रोडस्टर और एक स्क्रैम्बलर होगी.