
क्लबहाउस ऑडियो चैट लीक होने के मामले पर BJP से बोले प्रशांत किशोर- 'हिम्मत दिखाएं, पूरी चैट शेयर करें'
NDTV India
एक क्लबहाउस चैट का एक हिस्सा बीजेपी के सोशल मीडिया बेड अमित मालवीय ने शनिवार की सुबह ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में उतने ही पॉपुलर हैं, जितनी बंगाल में मुख्यमंत्री हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एक ऑडियो क्लिप शेयर की गई है, जिसमें वो कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में 'उतने ही पॉपुलर हैं, जितनी बंगाल में मुख्यमंत्री हैं.' एक क्लबहाउस चैट का एक हिस्सा बीजेपी के सोशल मीडिया बेड अमित मालवीय ने शनिवार की सुबह ट्विटर पर शेयर किया है. यह ऑडियोक्लिप तब सामने आया है, जब राज्य में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस ऑडियो को लेकर बीजेपी नेताओं की ओर से ट्विटर पर विजयी मुद्रा में ट्वीट किया जा रहा है.More Related News