क्रोनिक पेन के करोड़ों मरीजों के लिए खुशखबरी, इलाज ढूंढने के लिए सरकार बना रही मैप
ABP News
क्रोनिक पेन के करोड़ों मरीजों के लिए सरकार ने इस दर्द का इलाज तलाशना शुरू कर दिया है. देश में क्रोनिक पेन व्यवस्थाओं के बारे में जानने के लिए एक मैप को तैयार किया जा रहा है
क्रोनिक पेन के करोड़ों मरीजों के लिए बेहद ही खुशी की खबर देखने को मिल रही है. सरकार ने बेहद अहम कदम उठाते हुए इस दर्द का इलाज तलाशना शुरू कर दिया है. बायोटेक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी) ने जानकारी देते हुए कहा कि, देश में क्रोनिक पेन व्यवस्थाओं के बारे में जानने के लिए एक मैप को तैयार किया जा रहा है.
डीबीटी के मुताबिक, इस मैप के आधार पर और देशों की पॉलिसी से तुलना करते हुए भारत क्रोनिक पेन चिकित्सा के क्षेत्र में नए निर्देश लागू करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में अन्य बीमारियों के साथ क्रोनिक पेन के करोड़ों मरीज हैं. जानकार बताते हैं कि, इस दर्द से जूझ रहे मरीजों का इस वक्त कोई इलाज नहीं है. इन मरीजों को दर्द निरोधक दवाओं का सहारा लेना पड़ता है. इन दवाओं में ओपिओइड्स/ मॉर्फिन दवाओं का इस्तेमाल बेहद हो रहा है जिसकी लत मरीजों को लग चुकी है.