
क्रैश होने के बाद बर्फीली झील में गिरा प्लेन, 12 घंटे तक पंख से चिपके रहे 2 बच्चे और पायलट
AajTak
अलास्का में एक बर्फीली झील में क्रैश हुए एक छोटे प्लेन के पंख पर एक पायलट और दो बच्चे लगभग 12 घंटे तक मुश्किल हालात में जीवित रहे. तब जाकर स्थानीय लोगों ने उन्हें रेस्क्यू किया और बाहर निकाला.
अलास्का में बर्फीली झील में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पंख से दो बच्चे और एक पायलट लगभग 12 घंटे तक चिपके रहे. टेरी गोडेस ने रविवार रात को फेसबुक पर एक अपील देखी, जिसमें स्थानीय लोगों से खोए हुए विमान की खोज में शामिल होने का आग्रह किया गया था.
खास तौर पर इसके लोकेटर बीकन के गायब होने के बाद, सोमवार की सुबह, लगभग एक दर्जन पायलट इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू मिशन पर पलग गए और अपने विमानों में आसमान में उस इलाके का चक्कर लगाने लगे, जहां एक छोटा विमान क्रैश हुआ था.
जमी हुई झील में पड़ा था प्लेन मंगलवार को टेरी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया गया कि यह देखकर मेरा दिल टूट गया कि एक बर्फीली झील में विमान का मलबा दिखाई दे रहा था. लेकिन जैसे-जैसे मैं नीचे की ओर गया, मैंने देखा कि पंख के ऊपर तीन लोग थे.
लापता विमान, पाइपर पीए-12 सुपर क्रूजर, सोल्दोत्ना से सिनाई प्रायद्वीप के निकट स्किलाक झील तक मनोरंजक उड़ान भर रहा था, जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय उसमें पायलट और उसके दो युवा रिश्तेदार सवार थे.
दुर्घटनाग्रस्त प्लेन को ढूंढने में लगे थे दर्जनों विमान गोडेस द्वारा विमान की खोज कर रहे अन्य पायलटों को सचेत करने के बाद अलास्का आर्मी नेशनल गार्ड ने सोमवार को टुस्टुमेना झील के पूर्वी किनारे पर तीनों को बचा लिया. दूसरे पायलट डेल आयशर ने गोडेस का रेडियो प्रसारण सुना और सैनिकों को सूचित किया. क्योंकि वह स्किलक झील के करीब था.