क्रेडिट कार्ड के खोने पर तुरंत करें ये काम, आपको नहीं होगी कोई परेशानी
ABP News
क्रेडिट कार्ड के खोने पर लोग अक्सर इसे मामूली घटना मानकर दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं. लेकिन कार्ड के खोने को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है.
वॉलेट के साथ अक्सर क्रेडिट कार्ड भी कहीं खो या चोरी हो सकता है. ऐसा होने पर लोग अक्सर इसे छोटी घटना मानकर दूसरे कार्ड के लिए आवेदन कर दते हैं. लेकिन एक्सपर्ट मुताबिक ऐसा होने पर हल्के में नहीं लेना चाहिए. आपको संबंधिक बैंक से संपर्क करके कार्ड को तुरंत ब्लॉक कराना चाहिए. बैंक में आपको क्रेडिट कार्ड के चोरी या खोने की डेट की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही बैंक आपसे लास्ट ट्रांजेक्शन की तारीख और अमाउंट की जानकारी भी ले सकता है, इसलिए इन्हें याद रखना चाहिए. मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं ब्लॉककार्ड चोरी होने या खोने की स्थिति में आप खुद भी मोबाइल ऐप के जरिए उसे ब्लॉक कर सकते हैं. आपके मोबाइल में अगर कार्ड के बैंक का ऐप है तो उसमें कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा होती है और आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल से कार्ड ब्लॉक नहीं होने पर उस बैंक के जरिए से ब्लॉक कराएं.More Related News