![क्रूज ड्रग्स केस: गोसावी ने बदला बयान, कहा- आर्यन की आवाज सुनना चाहता था दोस्त](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/aryan_khan-sixteen_nine.jpg)
क्रूज ड्रग्स केस: गोसावी ने बदला बयान, कहा- आर्यन की आवाज सुनना चाहता था दोस्त
AajTak
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी ने कहा है कि वह आर्यन खान के दोस्त को उनकी आवाज सुना रहा था.
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी अपना बयान बदल लिया है. अब NCB SIT की ओर से दर्ज एक बयान में उसने कहा है कि वह केवल अपने दोस्त को आर्यन खान की आवाज सुना रहा था, क्योंकि उसका दोस्त आर्यन की आवाज सुनना चाहता था. हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत में गोसावी ने कहा था कि आर्यन खान अपने परिवार से बात करना चाह रहे थे. किरण गोसावी ने पहले इंडिया टुडे को बताया था कि चूंकि ददलानी ने फोन नहीं उठाया था, इसलिए उन्होंने ददलानी के लिए आर्यन का वॉयस नोट रिकॉर्ड किया था.
बिजनेस से अच्छा कमाता था गोसावी गोसावी का 2018 से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स का आयात-निर्यात कारोबार था, साथ में उसकी एक ट्रैवल एजेंसी हुआ करती थी, जहां से वह सालाना लगभग 7-8 लाख का मुनाफा कमाता था. गोसावी ने एनसीबी एसआईटी को बताया कि उसे क्रूज पर कुछ नशीली दवाओं के सेवन के बारे में पता चला और उसके दोस्त ने उसे एनसीबी को इसके बारे में बताने के लिए कहा था. तभी उसने 2 अक्टूबर, 2021 को एनसीबी से संपर्क किया. हालांकि, गोसावी ने अपने सोर्स के नाम का खुलासा नहीं किया, जिन्होंने उसे सूचना दी थी.
गोसावी बना गवाह जब वह एनसीबी ऑफिस गया तो उसकी मुलाकात अधीक्षक और जांच अधिकारी वीवी सिंह और आशीष रंजन से हुई. रंजन ने गोसावी को गवाह बनाया और टीम उसे क्रूज टर्मिनल के अंदर ले गई. गोसावी ने कहा कि उसे दो लिस्ट मिले जिसमें क्रूज जहाज पर आने वाले व्यक्तियों का डिटेल था. एक लिस्ट में 10 नाम थे, जिनमें से उसे यकीन था कि उस लिस्ट के लोगों के पास 100 फीसदी ड्रग्स होंगे. एक अन्य लिस्ट में 27 नाम थे, लेकिन उसे यकीन नहीं था कि वे व्यक्ति 100 फीसदी ड्रग्स लेते होंगे.
प्रभाकर सैल को रोजगार दिया गोसावी ने कहा कि किसी ने उसे बताया था कि प्रभाकर सैल बेरोजगार और बेघर हैं, इसलिए उसने सैल को अपने बॉडी गार्ड के रूप में 15,000 रुपये प्रति माह पर काम दिया. सैल ड्रग क्रूज मामले में गवाह भी था, उसने क्रूज पर ड्रग छापे से कुछ महीने पहले ही गोसावी के साथ काम शुरू किया था. वह 22 जुलाई 2021 से गोसावी के बॉडी गार्ड के रूप में काम कर रहा था. इससे पहले वह सब्जियां और मछली बेचता था.
गोसावी को कहीं जाना था इसलिए उसने 1 अक्टूबर की रात को सेल को फोन किया और सुबह जल्दी उठने को कहा. गोसावी ने कहा कि वह उसे लोकेशन के बारे में बाद में बताएगा. गोसावी ने बाद में लोकेशन शेयर कर सेल को मुंबई में एनसीबी ऑफिस में सुबह 9 बजे पहुंचने को कहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.