
क्रुणाल पंड्या ने बीच मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज को गले से लगाया, लोगों ने कहा, द्रविड़ के संगत का है असर..'
NDTV India
श्रीलंका और भारत (SL vs IND 1st ODI) के बीच पहले वनडे मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. हुआ ये है कि लाइव मैच के दौरान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा को गले से लगा लिया.
श्रीलंका और भारत (SL vs IND 1st ODI) के बीच पहले वनडे मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. हुआ ये है कि लाइव मैच के दौरान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा को गले से लगा लिया. दरअसल 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा चकमा खा गए और गेंद विकेटकीपर के पास गई. जिसके बाद गेंदबाज क्रुणाल ने आउट की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया लेकिन टीवी रिप्ले में साफ पता चला कि बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुई है. थर्ड अंपायर ने इस अपील को ठुकराकर बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया. थर्ड अंपायर का फैसला आने के तुरंत बाद क्रुणाल बल्लेबाज के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया. सोशल मीडिया पर क्रुणाल के इंस अंदाज को लेकर बात हो रही है. फैन्स जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं और इसे राहुल द्रविड़ के संगत का असर बता रहे ंहैं. लोगों का मानना है कि क्रुणाल के व्यवहार में बदलाव राहुल द्रविड़ के कारण आया है.More Related News