![क्रिस गेल, शाकिब अल हसन और फाफ डू प्लेसिस की हुई CPL में वापसी, जानिए किस टीम का हिस्सा होंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/e7882ccd01ce6b17c7589f6e9b2cfd9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्रिस गेल, शाकिब अल हसन और फाफ डू प्लेसिस की हुई CPL में वापसी, जानिए किस टीम का हिस्सा होंगे
ABP News
28 अगस्त से शुरू होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल सेंट किट्स, शाकिब अल हसन जमैका थलाइवाज और फाफ डू प्लेसिस सेंट लूसिया जोक्स के लिए खेलते दिखेंगे.
वेस्टइंडीज की घरेलू टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 28 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस साल इस लीग में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, शाकिब अल हसन और फाफ डू प्लेसिस वापसी कर रहे हैं. क्रिस गेल सेंट किट्स, शाकिब अल हसन जमैका थलाइवाज और फाफ डू प्लेसिस सेंट लूसिया जोक्स के लिए खेलते दिखेंगे. बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग का अगला सीज़न 28 अगस्त से शुरू होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट के सभी मैच वार्नर पार्क में ही खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के सभी स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. साथ ही दुनिया भर के कई खिलाड़ी भी लीग में शामिल होंगे.More Related News