क्रिकेट मैच में भारत की हार के लिए क्यों निशाना बने कश्मीरी छात्र और मोहम्मद शमी?
The Wire
देश में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच महज़ एक खेल की तरह नहीं, एक जंग की तरह देखा जाता है और खेलभावना को बाहर कर इसे अहं की लड़ाई बना दिया जाता है. इस बार जब भारत की हार हुई तो सोशल मीडिया पर इसका ठीकरा भारतीय टीम के सदस्य मोहम्मद शमी पर फोड़ा जाने लगा और पाकिस्तान की जीत पर कथित तौर पर 'खुश' होने के लिए कश्मीरी छात्रों को पीटे जाने की ख़बर आई.
More Related News