
क्रिकेट मैच छोड़कर चोर को पकड़ने भागे खिलाड़ी, मुकाबले के दौरान मचा ये बवाल
Zee News
इंग्लैंड में चेरवेल लीग क्रिकेट मैच के दौरान एक व्यक्ति ने खिलाड़ी के वॉलेट से पैसे चुराने की कोशिश की. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मैच छोड़कर उस चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया.
नई दिल्ली: क्रिकेट मैदान पर ऐसी कई घटनाएं घटी होगी जिसको देखकर हर कोई हैरानी में रह जाता है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा अनोखा देखने को मिला है जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. क्रिकेट मैच छोड़कर दोनों टीम के खिलाड़ी एक चोर को पकड़ने के लिए भागने लगे. जी हां, ये सुनने में अजीब लगता है लेकिन ऐसी घटना इंग्लैंड में देखने को मिली है. इंग्लैंड में खेली जा रही चेरवेल लीग क्रिकेट मैच के दौरान ये घटना हुई है. दरअसल स्टैंटन हारकोर्ट क्रिकेट क्लब और वुल्वरकोट क्लब के बीच खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान एक शख्स को मैदान के पास मौजूद एक बेंच पर बैठे हुए देखा था. जब खिलाड़ियों ने ये देखा तो कई प्लेयर्स इस व्यक्ति के पास सवाल पूछने के लिए जाने लगे.More Related News