
क्रिकेट फैन्स के लिए खुलेगा स्टेडियम, 18 हजार लोग लाइव देख सकेंगे टेस्ट मैच
NDTV India
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) के बीच एजबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी क्योंकि ब्रिटेन की सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की स्थिति में कोविड-19 संक्रमण के फैलने का विश्लेषण करने के लिए इसे चुना है
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) के बीच एजबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी क्योंकि ब्रिटेन की सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की स्थिति में कोविड-19 संक्रमण के फैलने का विश्लेषण करने के लिए इसे चुना है. ये दर्शक स्टेडियम की क्षमता का 70 प्रतिशत होंगे. एजबस्टन क्रिकेट ग्राउंड के प्रशासन ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘एजबस्टन टेस्ट मैच को आकलन प्रतियोगिता के रूप में चुना गया है. हम प्रतिदिन 18 हजार दर्शकों की मेजबानी करेंगे. टिकट धारकों को ईमेल के जरिए आगे के कदमों की जानकारी दी जाएगी. इस परियोजना के जरिए परीक्षण दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी के अलावा कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का भी आकलन किया जाएगा.More Related News