
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, AB de Villiers नहीं करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
Zee News
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर AB de Villiers अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे.
नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. फैंस पिछले लंबे समय से इस बात की आस लगाए बैठे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. लेकिन उनकी इन उम्मीदों पर अब पानी फिर गया है. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अब ये फैसला कर लिया है कि वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे, इस बात की जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने मंगलवार को दी. सीएसए ने अब ये साफ कर दिया है कि डिविलियर्स अब इंटरनेशनल क्रिकेट फिर नहीं खेलेंगे. डिविलियर्स ने सीएसए से कहाा कि संन्यास ही उनका अंतिम फैसला है.More Related News