
क्रिकेट पर फिर छाए फिक्सिंग के काले बादल, दो खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया 8 साल का बैन
Zee News
ICC ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाड़ियों आमिर हयात और अशफाक अहमद को भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आठ साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है.
नई दिल्ली: क्रिकेट का खेल बाहर से देखने में जितना अच्छा लगता है उतना ही ये खेल अंदर से खराब भी है. इस खेल में की खिलाड़ी जहां पूरी दुनिया में अपना नाम बना लेते हैं वहीं कई पूरी दुनिया में बदनाम भी हो जाते हैं. ऐसे ज्यादातर किस्से तभी सुनने में आते हैं जब किसी खिलाड़ी का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाड़ियों आमिर हयात और अशफाक अहमद को भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आठ साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है. प्रतिबंध 13 सितंबर, 2020 तक के हैं, जब उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के दौरान भ्रष्ट आचरण के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.More Related News